सहयोगीविकांत व मेडिकल ऑफिसर डॉ. विकास मन्हास की देख रेख में हेल्थ वर्कर की टीम ने गांव पक्खोचक्क, बलोर, जोइया, चेले चक्क, भटोआ में जाकर अन्य राज्यों से आए हुए लोगों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी अपने घरों से बाहर नहीं निकले, काम पड़ने पर एक ही व्यक्ति घर से निकले. इसके अलावा मुंह को अच्छी तरह से ढकने, घर आने पर कपड़ों को बदलने, हाथों को बार-बार धोने व फिजिकल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी।
इस मौके पर हेल्थ इंस्पेक्टर कुलवंत सिह, विक्की सिह, मनदीप सिह, सुनील कुमार, पलविदर कौर व आशा वर्कर सुखविदर कौर आदि उपस्थित थे।