कोरोना महामारी के ²ष्टिगत लागू लॉकडाउन के दौरान जिले में संचालित नौ कम्युनिटी किचेन में 396 लोगों को आवासीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि जिला प्रशासन तथा स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से बाहरी जनपदों के तथा निराश्रित लोगों को आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ भोजन, मेडिकल सुविधाएं तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं निश्शुल्क दी जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आवासित 35 लोगों को तथा बेलसर ब्लॉक अंतर्गत महाराजा देवीबक्श सिंह इंटर कॉलेज में प्रियदर्शनी फाउंडेशन द्वारा 26 लोगों के रहने-खाने आदि का प्रबंध किया गया है। इसी प्रकार गांधी विद्या मंदिर बड़गांव, आरपी इंटर कालेज मनकापुर, जनता इंटर कालेज बभनजोत, पृथ्वीनाथ इंटर कॉलेज खरगूपुर, विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्नलगंज, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज नवाबगंज तथा जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक में कम्युनिटी किचेन का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।