Day 10 लॉकडाउन के बाद भी जमात जारी थी। पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को 30 जमाती तलाशे हैं। अब जमातियों की संख्या 291 हो गई है। सभी जमातियों का डोजियर तैयार किया जा रहा है। एक महीने तक उनकी निगरानी होगी। जमाती एक महीने में कहां-कहां गए और किस किस से मिले, इसका पूरा रिकार्ड दर्ज किया जाएगा। इन लोगों से मुलाकात करने वालों की भी निगरानी की जाएगी
