भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत भलुहीपुर मुहल्ला स्थित एक घर में गुरुवार की सुबह अचानक बड़ा विस्फोट होने से गृहस्वामी समेत चार लोग झुलस गए। जबकि, मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक जोरदार विस्फोट होने से आसपास के घरों में भी सनसनी फैल गई। विस्फोट में झुलसे लोगों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल, आरा लाया गया। जहां, से गंभीर रूप से झुलसे दंपती को पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया। घायलों में दंपती, उसका पुत्र और पड़ोस की एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं। इनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य है। विस्फोट कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, परिजन छोटा गैस सिलेंडर फटने से धमाका होने एवं झुलसने की बात बता रहे हैं। इस बीच एसपी सुशील कुमार व सदर एसडीपीओ अजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। पुलिस के अनुसार घर से कोई फटा सिलेंडर का अवशेष नहीं मिला है। एक सिलेंडर मिला है जो सुरक्षित हैं। इधर, भोजपुर एसपी सुशील कुमार के अनुसार घटना की जांच की जा रही हैं। पटना से आई फोरेंसिक टीम ने भी सैंपल प्रिर्जव किया है। अभी तक की जांच में कोई विस्फोटक पदार्थ का अवशेष नहीं पाया गया हैं। पड़ोस के भी एक मकान को क्षति पहुंची है। गैस सिलेंडर के रिसाव से विस्फोट होने की संभावना जताई जा रही है।
