वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सभी बैंक यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि उनकी शाखाएं खुली रहें और एटीएम में पैसे हों और एटीएम ठीक ढंग से काम करें। इसके साथ ही उन्होंने देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच बैंककर्मियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''सभी बैंक यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि शाखाएं खुली हों और एटीएम में पैसे हों और वे काम कर रहे हों।''
वित्त मंत्री ने इसके साथ ही कहा कि बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सक्रिय तौर पर अपने कार्यों में जुटे हैं। उन्होंने कि बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है और जरूरत के आधार पर सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है।
