शहर में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद अब पूरे शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता किया जा रहा है। इन सब के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मंगलवार को सुबह 10 बजे पुलिस लाइन आएंगे। मंडलायुक्त सभागार में मीटिंग करेंगे, फिर लौट जाएंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए किए इंतजामों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान आवश्यक निर्देश भी अफसरों को दिए जाएंगे।
