विभिन्न मजहबी संगठनों की अपील और प्रशासनिक पाबंदियों के बावजूद दक्षिण कश्मीर के शोपियां के पांडुशन गांव में सामूहिक नमाज करने वाले मौलवी अब्दुल गनी ठोकर और चार अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, रियासी जिले में कानून का पालन न करने पर जामा मस्जिद के इमाम मौलबी जफर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
इसके अलावा उत्तरी कश्मीर के बारामुला में प्रशासनिक पाबंदियों का उल्लंघन करने पर बाप-बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारामुला से कुछ किलोमीटर पहले नाके पर संग्रामा की तरफ से आते वाहन जेके15-8030 को रोका था। उन पर कफ्र्यू पास भी नहीं था। उनके द्वारा घर से बाहर निकलने का कारण पूछने पर वे अभद्रता करने लगे। पुलिस कर्मी के साथ धक्का-मुक्की भी करने लगे। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की पहचान आजाद वानी और उसके पुत्र सुहेल अहमद वानी के रुप में हुई है।
