। कोराेना वायरस को मात देने की जंग देश के साथ-साथ पंजाब में भी जारी है। यहां कर्फ्यू है और सारे काम धंधे और फैक्टरियां बंद हो गई हैं। इससे दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर संकट में पड़ गए हैं और उनके समक्ष भोजन की समस्या पैदा हो गई है। ऐसी संकट की घड़ी में फरीदकोट में कुछ सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। वे इन मजदूरों के घरों तक लंगर का खाना पहुंचा है।
फरीदकोट शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं एकजुट होकर प्रवासी मजदूराें और जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आई हैं। ये संस्थाएं शहर के 21000 जरूरतमंद परिवारों को भोजन घर तक पहुंचा रही हैं। संस्थाओं का इस प्रयास के कारण यहां से प्रवासी मजदूरों का पलायन नही हो रहा है
