भारतीय टीम ने भले ही अब तक सिर्फ दो बार वनडे विश्व कप जीता हो, लेकिन वर्ल्ड कप का इतिहास कुछ ऐसा है कि भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान के हाथों वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसा ही लगातार पांचवीं बार जब हुआ था तब भारत और पाकिस्तान की टीम का सामना साल 2011 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुआ था। इस बार भी बाजी भारत ने ही मारी थी। यहां तक कि इसके बाद साल 2015 और फिर 2019 में भी पाकिस्तान को भारतीय टीम ने ही मात दी थी।
फिलहाल, आज हम बात कर रहे हैं साल 2011 के वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल की जो आज ही के दिन यानी 30 मार्च को पंजाब के मोहाली में हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन इस बड़े ग्राउंड पर टीम 260 रन की ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई थी। हालांकि, इस स्कोर को भी भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छी तरह से डिफेंड किया, जो पाकिस्तान के लिए पहाड़ जैसा साबित हुआ।
