प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला,गरीब भटक रहे दर दर
ग्राम पंचायत रायपुर विकास खण्ड बिजुआ जिला खीरी में जब अब तक टीवी टीम द्वारा पूछा गया तो इस मामले में जनता ने बताया कि अधिकतर सचिव तौसीफ अहमद की पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास उन लोगों को दे दिये गये, जिनके पास पहले से मकान, ट्रैक्टर, चार पहिया वाहन, और अन्य सुविधाएं मौजूद थी। जिसमे पूरी तरह से प्रधान व प्रधान पति और सचिव तौसीफ अहमद के मनमाने रवैये से ग्रामीण किस तरह से जिंदगी जी रहे है जिन लोगों के उपर यह जिम्मेदारी दी गयी थी कि एक एक लाभुक की जांच पड़ताल कर के सही लोगों के हाथ मेपीएम आवास (pmay scam) का रकम पहुंचाना है। उन्हीं लोगों ने इस घोटाले को बढ़ावा दिया है आप सुनिये रामलखन की जुबानी...
