नई दिल्ली, कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया हिल गई है। इस वायरस ने लगभग 200 के करीब देशों को अपने चपेट में ले लिया है। वायरस के लगातार फैलने से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इसके प्रसार को रोकने के लिए भारत में भी 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा हुई है। जिसके बाद कारोबार बिलकुल ठप पड़ा है, बस जरूरी सुविधाएं ही मुहैया की जा रही हैं। इन सबके बीच एक भारतीय ऐसा है जिसकी संपत्ति में इजाफा हो रहा है। वह हैं राधाकिशन दमानी। उद्योग जगत में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले दिग्गज राधाकिशन दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के मालिक हैं। डी-मार्ट उन्हीं का है। इस साल दामनी की नेटवर्थ में 5 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, लॉकडाउन की घोषणा के वक्त लोगों ने तेजी से खरीदारी की है। लोगों में सामान खरीदने की होड़ से मच गई थी, इसके परिणामस्वरूप इसके शेयरों में 18 फीसद की तेजी आई है।
