बरेली, जेएनएन। सेटेलाइट बस अड्डे पर शाहजहांपुर और लखनऊ के यात्रियों पर केमिकल वाले पानी की बौछार मारने मेें आखिरकार कार्रवाई हो गई। नगर आयुक्त ने सुपवाइजर को निलंबित किया है। दो और कर्मचारी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के घेरे में आए हैैं लेकिन उनको सजा जांच के बाद मिलेगी। हालांकि अभी तीनों के नाम नगर निगम ने सार्वजनिक नहीं किए हैं।
