कोरोना को मात देने के लिए योगी सरकार ने हॉटस्पॉट चिह्नित कर उन्हें सील कर दिया है। 15 जिलों में बनाए गए इस चक्रव्यूह को लेकर सरकार काफी गंभीर है, क्योंकि आगे की स्थिति अब मुख्यत: इन्हीं क्षेत्रों पर निर्भर है। इसीलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी हॉटस्पॉट को सर्विलांस पर रखने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन इलाकों की सख्त निगरानी करने के साथ ही यहां के निवासियों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई कमी न होने देने को कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लॉकडाउन की समीक्षा की। इस दौरान सील किए गए 15 जिलों के हॉटस्पॉट पर उनका खास ध्यान रहा। सीएम योगी ने हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में मेडिकल टीम के जरिये एक-एक घर में जाकर गहन स्वास्थ्य परीक्षण कराने और सैनिटाइजेशन टीम द्वारा पूरे इलाके में सघन स्वच्छता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।
