हत्या के मामले में गोंडा, जेएनएन। उमरी बेगमगंज थाने के परास गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य समेत दस को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों पर रासुका लगाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले ही उमरी बेगमगंज थाने के एसओ को निलंबित कर दिया गया है। शुक्रवार की शाम को परास गांव में मनरेगा मजदूरी के भुगतान को लेकर हुई फायरिंग में समला देवी स्मारक इंका के प्रबंधक व सपा से जुड़े देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह व कन्हैया पाठक की मौत हो गई थी।
इस मामले में लाठी सिंह के भाई विजय कुमार सिंह समेत चार घायल हो गए थे, जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक आरके नैय्यर ने उमरी बेगमगंज के एसओ ओम प्रकाश चौहान को निलंबित कर दिया है। उनकी जगह सर्विलांस सेल प्रभारी अतुल चतुर्वेदी को नया प्रभारी बनाया है। वहीं, इस मामले में आरोपित जिला पंचायत सदस्य अतुल सिंह समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनके पास से शस्त्र बरामद करने का दावा कर रही है। आरोपितों के विरुद्ध लिखा पढ़ी की जा रही है।एसपी के मुताबिक आरोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई किए जाने की तैयारी की जा रही है।
