कोरोना को लेकर जब पूरी दुनिया में हाय-तौबा मचा है। वहां बिहार के औरंगाबाद जिले के एक युवक ने कोरोना से बचाव की खोज कर सबको एक राहत भरी खबर दी है। आज दुनिया की महाशक्ति अमेरिका भी कोरोना के कहर के सामने घुटने टेक चुकी है। पूरी दुनिया बचाव के रास्ते ढूंढ रही है। वहां एक छोटे से गांव से निकलकर आई इतनी बड़ी खोज की खबर आज चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है।
अब इस युवक के इस आविष्कार को सरकार की मान्यता का इंतजार है। कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया यह प्रोटेक्टिव अंब्रेला साधारण छाते की तरह है। लेकिन इस छाते की खासियत यह है कि छाता खुलने के साथ ही यह आपके पूरे शरीर को सेनिटाइज कर डालता है। साथ ही हैंड सैनिटाइजिंग की अलग से सुविधा है। इतना ही नहीं मास्क तथा दूसरी तमाम खूबियों को भी इसमें शामिल किया गया है। जो कोरोना से रक्षा में कारगर साबित हो सकता है
