कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग
के जरिए किया जाएगा। यह बैठक आज दोपहर 1 बजे होगी।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित 7 लोक कल्याण मार्ग में 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ को फॉलो किया गया। बैठक में कुर्सियां दूर-दूर लगाई गई थी। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने की सलाह दी गई है।
