आज फिर जुमा की नमाज है। इसी के मद्देनजर शहरकाजियों ने एक बार फिर अपील की है कि मुस्लिम मस्जिदों में जाने के बजाय घरों में ही नमाज अदा करें। नमाज के बाद कोरोना वायरस से निजात की दुआ करें कि इससे जल्दी ही मुल्क को बचाए। शहरकाजियों ने कहा कि कोरोना वायरस का असर बढ़ रहा है, भीड़भाड़ वाली जगहों पर इसके फैलने का खतरा ज्यादा है। मुस्लिम घरों में रहकर ही इबादत करें ताकि खुद भी बचे रहें और दूसरे को भी नुकसान न हो। मस्जिदों में सिर्फ इमाम, मोअज्जिन व खुद्दाम ही नमाज अदा करेंगे।
