राज्य में कोरोना वायरस के कारण शुरू हुए लोकडाउन में मजदूरों को रोजी रोटी का सवाल पैदा हुआ हैं। वहीं उत्तर गुजरात के मनरेगा श्रमिकों के खाते से ठेकेदार एटीएम के जरिए रुपये उठा लेने की घटना से दोहरी मार पड़ी हैं। महेसाणा में कार्यरत 80 श्रमिकों द्वारा इसका वीडियो वायरल करने से बाद ठेकेदार की करतूत उजागर हुई है।
जानकारी के अनुसार उत्तर गुजरात के महेसाणा जिले की विजापुर तहसील के वडासण गाँव में मनरेगा में काम कर रहे 80 श्रमिकों ने वीडियो वायरल किया हैं। इसमें इन्होंने आरोप लगाया है कि उनका एटीएम कार्ड ठेकेदार ने हड़प लिया हैं। इसकी शिकायत के बाद भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया हैं। सरकार मनरेगा के श्रमिकों के खाते में प्रतिदिन 270 रुपये जमा करवाती है। ऐसे समय ही ठेकेदार ने श्रमिकों का एटीएम जमा कर लिया हैं। जिला कलेक्टर ने अभी तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया हैं।
