कोरोना आपदा को लेकर लगे लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक खाद्यान्न वितरण का रिकार्ड बना। खाद्य एवं रसद विभाग के मुताबिक दो अप्रैल की शाम सात बजे तक 55.61 लाख परिवारों के 2.35 करोड़ लोगों को 1.35 लाख मीट्रिक टन से अधिक अनाज वितरित किया गया। इसमें 21.12 लाख परिवारों के 84.22 लाख श्रमिकों को 59,655 मीट्रिक टन अनाज निश्शुल्क दिया गया।
खाद्य एवं रसद विभाग के मुताबिक कुल वितरण का 44 फीसद खाद्यान्न अंत्योदय कार्ड धारकों व श्रमिकों को निश्शुल्क दिया गया। वितरण रात नौ बजे तक जारी रहा। एक अप्रैल से अब तक कुल 1.01 करोड़ परिवारों के 4.19 करोड़ लोगों को 2,61,513 मीट्रिक टन राशन दिया जा चुका है। इसमें 46.65 लाख श्रमिकों को निश्शुल्क राशन दिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षित दूरी बनाए रखने का पालन किया जा रहा है। प्रत्येक राशन दुकान पर सैनिटाइजर व साबुन एवं पानी रखा जा रहा है ताकि हाथ धोने के बाद ही ई-पोस मशीन का इस्तेमाल हो।
