इस बार मार्च के मौसम ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। माह भर की बारिश जहां 120 सालों की सर्वाधिक रही, वहीं 24 घंटे की बारिश के पैमाने पर भी यह माह एक सदी के चौथे पायदान पर रहा है। इस माह का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ भी औसत से अधिक आए। मौसम विभाग इस बदलाव को सीधे तौर पर जलवायु परिवर्तन से जोड़कर देख रहा है।
मार्च ने हर स्तर पर बनाए कई रिकॉ
