पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने राज्य में काेरोना से पैदा हालात को देखते हुए कर्फ्यू की अवधि 14 दिन बढ़ा दी है। अब पंजाब मेें 14 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी रहेगा। राज्य कैबिनेट ने यह फैसला सोमवार शाम लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों देश में 21 दिन के Lock Down की घोषणा की थी। यह अवधि 14 अप्रैल को पूरी होगी। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा किए जाने वाले फैसले के अनुरूप पंजबा सरकार कर्फ्यू को आगे जारी रखने या नहीं रखने के बारे में फैसला करेगी। इसके साथ ही राज्य में परीक्षाएं भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई हैं।
मुख्यमंत्री ने छह मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की मीटिंग की। इसी बैठक में फैसला किया गया कि राज्य में कर्फ्यू की अवधि में 14 दिनों की वृद्धि की जाए। फैसला किया गया कि राज्य में 1 से 14 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी रहेगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन करने की घोषणा की थी।